फैटी लीवर लक्षण,नुकसान,ग्रेड और उपचार
आज के समय में फैटी लीवर की समस्या काफी ज्यादा आम हो गई है । लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है । जब व्यक्ति के लिवर में अत्यधिक फैट जमा हो जाता है, तो उसे ही फैटी लिवर कहा जाता है ।
फैटी लीवर ग्रेड 1 क्या होता है ?
फैटी लिवर ग्रेड 1 एक ऐसी स्थिति है, जिसमें यकृत में अधिक वसा जमा हो जाता है । जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति को लिवर संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
फैटी लीवर ग्रेड 2 क्या होता है ?
फैटी लीवर ग्रेड 2 के अंतर्गत लीवर में अत्यधिक वसा तो एकत्रित हो ही जाता है । इसी के साथ साथ यकृत में सूजन भी होने लगती है ।
फैटी लीवर ग्रेड 3 क्या होता है ?
फैटी लिवर ग्रेड 3 सबसे खतरनाक चरण होता है । इस स्थिति में मरीज को काफी ज्यादा परेशानी शुरू हो जाती है । फैटी लिवर ग्रेड 3 में अत्यधिक वसा के साथ-साथ लिवर में अत्यधिक सूजन के पश्चात बड़े-बड़े दाग धब्बे हो जाते हैं, जिसके कारण यकृत के काम करने की क्षमता भी बिल्कुल कम हो जाती है ।
फैटी लीवर के कारण
जानिए फैटी लिवर के नुकसान के कारण, लीवर डैमेज हो सकता है-
ग्रेड 1 फैटी लीवर के साइड इफेक्ट
- ग्रेड 1 फैटी लिवर के कारण लिवर में अत्यधिक वसा जम जाता है ।
- कमजोरी महसूस होने लगती है ।
- मोटापा बढ़ने लगता है ।
ग्रेड 2 फैटी लीवर के साइड इफेक्ट
- फैटी लिवर ग्रेड 2 के कारण लिवर में सूजन हो जाती है।
- मरीज को फाइब्रोसिस की समस्या भी हो सकती है।
- फैटी लिवर ग्रेड 2 के कारण हमारे शरीर में रक्त सही से प्रवाह नहीं कर पाता है ।
ग्रेड 3 फैटी लीवर के साइड इफेक्ट
- फैटी लिवर ग्रेड 3 की समस्या के कारण लीवर कैंसर हो सकता है ।
- समय पर यदि व्यक्ति का इलाज ना किया जाए, तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है ।
- फैटी लिवर ग्रेड 3 सबसे खतरनाक है । इसमें यकृत काम करना बंद कर देता है ।
फैटी लिवर ग्रेड रिकवरी टाइम
फैटी लिवर का समय से इलाज जरूरी है- ठीक होने में समय लगेगा ।
फैटी लिवर ग्रेड 1 रिकवरी टाइम
फैटी लिवर ग्रेड 1 की समस्या यदि किसी व्यक्ति को है, तो उसकी रिकवरी में कम से कम 2 से 3 महीने का समय तो लगता ही है l
फैटी लिवर ग्रेड 2 रिकवरी टाइम
फैटी लिवर ग्रेड 2 रिकवरी समय 6 सप्ताह से लगभग 2 महीने तक हो सकता है I रिकवरी होने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति को जीवन भर आहार का पूरा ध्यान रखना होता है l
फैटी लिवर ग्रेड 3 रिकवरी टाइम
फैटी लिवर ग्रेड 3 सबसे खतरनाक चरण होता है l इसलिए इसे सही होने में भी अत्यधिक समय लगता है l यदि समय पर इसका इलाज ना किया जाए, तो व्यक्ति को सही होने में 1 साल का समय भी लग सकता है l कभी-कभी तो इलाज ना होने के कारण पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है l
Source: https://www.sitarambhartia.org/blog/internal-medicine/what-is-grade-1-fatty-liver
Index | Trending Topics |
---|---|
DIY | Benefits of Applying Tomato on Face |
Food | जैतून का सिरका |
Health | सुबह उठकर सबसे पहले क्या खाना चाहिए? |
Food | चीकू शेक पीने के फायदे |
Food | संतरा खाने के फायदे और नुकसान |
Food | सबसे ताकतवर जूस कौन सा है |